How to use 3D Studio Max.
This is a beginner Hindi course, you will able to learn 3D Graphics, Modeling, Visualization and Animation.
Beginner 3Ds Max Tutorial in Hindi for Everyone
Let's learn about computer 3d graphics. when we see a photo-realistic image which is generated through computer is called 3d graphics.These 3d graphics are created through special 3d software, similarly 3ds max is a professional 3d graphics software program where 3d images are created. In 3ds Max you can able to create Modeling,
Architecture design, Interior Design, Character, animation and pre-visualization. It was first created in 1988 by Autodesk Inc, it's latest version now running in windows operating systems. It has inbuilt feature to modify the object from 3 axis ( X , Y , Z ) means you can modify the object to its height, depth and width. In its advanced feature like curve, shaping tool, lighting FX , camera, material mapping, rigging, key framing and pipeline work that user can render real life object. You can use 3d max design to visualize real things such as building, machine, furniture, human, animal, scenes of nature and many more in architecture and real estate industries 3d max is used to create accurate realistic imagery work before they are built. Similarly in the Entertainment industry 3d Animated logos, animated design element are added in video segment. It is also used in scientific, medical, engineering, manufacturing, mechanical and educational sector for visualize the content. In this tutorial you will able to learn from beginning through series of hands on exercises.
3D ग्राफ़िक्स क्या होता है?
3D ग्राफ़िक्स सिखने से पहले हम जानते है की 3D क्या है? 3D यानि 3 डायमेंशन (त्रि-आयामी) जाहा किसी ज्यामितीय वस्तु (ऑब्जेक्ट ) का 3-एक्सिस रहता है जैसे की (X,Y,Z ) इसका अर्थ है ऊंचाई, लम्बाई, चौड़ाई जिसे हम कंप्यूटर के जरिये मॉडिफाइड कर के रियल टाइम इमेज तैयार करते है । दुनिया में सारे वस्तु ज्यामितीय आकार से बना हुआ है, अगर हम कोई फोटो रियल इमेज को देखते है जो कंप्यूटर के जरिये से बना हो उसे 3d ग्रफिक्स बोलते है । 3d ग्रफिक्स ज्यामितीय
डेटा का त्रि-आयामी वर्णन है जिसमे वस्तु को परिवर्तन कर के रियल टाइम इमेज तैयार किया जाता है। यही 3D
ग्राफिक्स प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर से बनता है उनमे से एक 3d स्टूडियो मैक्स एक 3d ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर है।
3D स्टूडियो मैक्स सॉफ्टवेयर में क्या काम होता है?
3D स्टूडियो मैक्स सॉफ्टवेयर के जरिये कंप्यूटर ज्यमितियो ऑब्जेक्ट को कैलकुलेशन कर के हमे परिणाम देता है। इस से हम ज्यमितियो वस्तु को ऊंचाई, लमबाई, चौड़ाई, से मॉडिफाइड कर के एक मोडेल तैयार करते है और एनीमेशन के जरिये उस मोडेल को मूव करते है। इस से कोई भी वास्तु जैसे की घर, फर्नीचर, मशीन , कैरक्टर, सीन, गेम मोडेल तैयार कर सकते है। यह हमे वही वास्तु रियल में बन ने से पहले भिजुअलाइज़ करता है जिस से रियल टाइम अनुमान लगा सकते है और काम आसान हो जाता है। उदहारण के लिए सरकार को एक बड़ी ब्रीज बनानी है लेकिन बनाने से पहले इसे रियल टाइम में देखना है इसकी लम्बाई, चौड़ाई, ऊंचाई कितनी होगी? और ये बन ने के बाद दिखेगा कैसे? यह सब जान ने के लिए 3D मैक्स के जरिये मोडेल तैयार करते है और प्री- भिजुअलाइज़ करते है। 3D स्टूडियो मैक्स का उपयोग हर खेत्र में होता है जैसे की एंटरटेनमेंट, कमर्शियल, फिल्म/टीवी, आर्किटेक्चर, साइंटिफिक रिसर्च, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग यह सारे इंडस्ट्री इसका उपयोग करते है।
3D स्टूडियो मैक्स सॉफ्टवेयर सीखना क्या आसान है? ?
यह सॉफ्टवेयर सीखना आसान है अगर आपके में प्रतिभा हो, हम यहाँ आपको ऑब्जेक्ट को कैसे मॉडिफाई कर के एक मोडेल तैयार करते है फिर उसमे एनीमेशन कैसे होता है वो डिटेल में सीखएनेगे इसमें दिए गए सारे मोडेलिंग टूल जैसे की पोलीगोन मॉडलिंग, नर्ब्स, सरफेस टूल्स/एड़ीटेबल पैच ऑब्जेक्ट, ज्योमेट्रिकल प्रिमिटिव से आप मोडेल तैयार कर पाएंगे और की-फ्रेम एनीमेशन टूल्स से एनीमेशन कर पाएंगे निचे दिए गए वीडियो को डिटेल में देखिये और प्रैक्टिस कीजिये।
VIDEO TUTORIAL
Level: Beginner Length: Full Languages: Hindi