MICROSOFT OFFICE SUITE
How to use MS office?
This is a beginner Hindi course, Which you will learn MS Office and add a skill to your career.
Beginner Microsoft Office Suite Tutorial
Microsoft Office - is a collection of office apps, in which all office work is done. To make all official tasks productive, Microsoft has included an application of Microsoft Word for letter typing and editing. With Microsoft Word, Office work can be done in a modern way. You can easily edit and share a document, It has the ability to check Spelling and Grammar correction and a lot of features in it. we will discuss this in the chapter. Microsoft Excel's app is very useful for keeping the data of Office in a systematic order. Here, you can use functions, chat features, and mathematical and statistical calculations at your fingertip. From big to small companies do their analysis by feeding their data into Excel. In small organizations, they do accounting work on excel. If you want to give a presentation to your organization, then you can give it to the internal Employee or to the external client, Microsoft's PowerPoint is a useful app that gives you the flexibility to do your work effectively If you want to send mail, the app for Office Outlook is included in it. So all this productive software is called Microsoft Office.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस - ऑफिस एप का संग्रह है, जिसमे सारे ऑफिस के काम को किये जाते है। सारे ऑफिसियल टास्क को प्रोडक्टिव बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें लेटर टाइपिंग और एडिटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का एप्लीकेशन शामिल किआ है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से ऑफिस सारे काम आधुनिक तरीके से कर सकते है। ऑफिस का डाटा व्यबस्थित रूप से रहे, उसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का एप बहोत ही उपयोगी है। इसमें फंक्शन, चार्ट के फीचर और गणितीय और सांख्यिकीय जैसे काम आप चुटकी में कर सकते है। बड़े से लेके छोटे कंपनी अपनी डाटा को एक्सेल में फीड कर के एनालिसिस करते है। कोई कोई आर्गेनाईजेशन में तो इसमें एकाउंटिंग का काम भी किआ जाता है। आप के आर्गेनाईजेशन को अगर कोई प्रेजेंटेशन देना है वह प्रेजेंटेशन ऑफिस के एम्प्लोयी को भी दे सकते है और बहार के क्लाइंट को भी इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट का पावरपॉइंट एप आपको सारि सुबिधा देती है। अगर आपको मेल करना है इसके लिए ऑफिस आउटलुक का एप इसमें शामिल है। तो यह सब प्रोडक्टिव सॉफ्टवेयर को मिला के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कहा जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड क्या है?
एमएस वर्ड / वर्ड प्रोसेसर , जो संपादन लिखने और दस्तावेज़ को प्रिंट करने का काम करता है. यह एक ग्राफिकल वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है, जिसे उपयोगकर्ता टाइप कर सकते हैं। इसे से आप रिपोर्ट, लेटर रिज्यूमे, एप्लीकेशन, ब्रोचर जैसे अनेक ऑफिसियल काम कर सकते है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को दस्तावेज़ों को टाइप करना और सेव कर के रखना फिर एडिट करने जैसे काम होते है। । वर्ड प्रोसेसर से आपका काम आसानी से होता है, और ऑफिस के काम को सरल करने में मदद करता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है ?
एक्सेल / स्प्रेडशीट:- व्यापार / संगठन के लिए एक इंटरैक्टिव कंप्यूटर एप्लिकेशन है, जो न्यूमेरिकल और टेक्स्ट डाटा को टेबुलर फॉर्म में व्यवस्थित करता है। स्प्रेडशीट पेपर एकाउंटिंग वर्कशीट के कम्प्यूटरीकृत सिमुलेशन के रूप में विकसित की जाती है। यह गणितीय और गणितीय कार्य जैसे उन्नत फीचर में बनाया गया है । जहां उपयोगकर्ता आसानी से गणितीय और सांख्यिकीय संचालन के लिए इच्छा परिणाम प्राप्त करता है।उदहारण ले तो सरल भाषा में हम जब स्कूल जाते थे तो हमारे अटेंडेंस रेगुलर एक अटेंडेंस रजिस्टर में स्कूल टीचर लेती थी , और एक महीने बाद बहोत ही मेहनत से हिसाब करती थी किसका कितना अटेंडेंस है। ये सारा डाटा को सिस्टेमेटिक और आसानी से कैलकुलेट कर के देता है एक्सेल स्प्रेडशीट। इसी तरह जो डाटा टेबुलर फॉर्म में रहता है उसे आराम से कैलकुलेट करके फाइनल रिजल्ट एक्सेल देता है ।
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट क्या है ?
पावर प्वाइंट / प्रस्तुति कार्यक्रम एक सॉफ्टवेयर पैकेज है जो स्लाइड शो के रूप में जानकारी प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें तीन प्रमुख फ़ंक्शन है जो की टेक्स्ट को डालना उसमे इमेज को जोड़ तोड़ करना फिर उसे प्रारूप देना। उदहारण के जरिये आपके स्कूल टीचर को स्कूल में छात्रों को इंडिया का मैप दिखाना है और उसमे सारे राज्यों को एक एक कर के प्रेजेंट करना है, तो टीचर कैसे सभी छात्रों को एक साथ मैप दिखाएगी? उन्हें पॉवरपॉइंट से स्लाइड शो बनाना पड़ेगा और इनफार्मेशन बड़े स्क्रीन में दिखाना पड़ेगा तब सारे स्टूडेंट उसे अच्छे से देख और समझ पाएंगे
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में क्या होता है डेटाबेस ?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस यह एक डेटाबेस प्रबंधन व्यवस्था (डीबीएमएस) है, जो एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस और सॉफ्टवेयर-डेवलपमेंट टूल्स के साथ रिलेशनल माइक्रोसॉफ्ट जेट डाटाबेस इंजन को जोड़ती है। हमारे व्यावहारिक जीवन में हम बहोत सारे चीज़ फिर से उपयोग करने के लिए जैसे की व्यवस्थित तरीके से विज़िटिंग कार्ड, एड्रेस बुक, पुस्तिका, फोन नंबर, किताबें, संगीत, एकत्रित करते हैं। व्यवस्थित ढंग से डेटा को स्टोर करने के लिए एक्सेस में समान कार्य होता है।
निचे दिए गए वीडियो टुटोरिअल में आपको स्टेप बाय स्टेप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का यूज हमारे डेली लाइफ में कैसे होता है सिख पाएंगे।
VIDEO TUTORIAL
Level: Beginner Length: Full Languages: Hindi