How to use Windows 10 OS.
This is a beginner Hindi course, where you will learn Windows and add a skill to your career
Beginner Operating System Windows 10 Tutorial
As you have heard about the operating system, for example, Android, Mac, Windows, Linux all these are different operating systems. All operating systems help mobile, tablet and desktop to run. Without an operating system all these devices can't work or any kind of use. The Windows Operating system is used to run personal computers in the same way, how do we use the Windows operating system and how to use it? In this section learn Step by Step about Windows on video tutorial. Windows 10 is latest OS created by Microsoft Corporation. It is most popular among the user. It's software component of computer system that is responsible for management of various activities of the computer. It host several application that run on a computer, it is user-friendly operating system for desktop, laptop and mobile device.
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
जैसे की आपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सुना ही होगा, उदाहरण के लिए एंड्राइड, मैक, विंडोज, लिनक्स यह सारे अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह सारे ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल , टेबलेट ,डेस्कटॉप को चलाने में काम आते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम बिना काम होगा क्या ?
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम ना हो तो यह सारा उपकरण कुछ काम के नहीं है।विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम उसी तरह पर्सनल कंप्यूटर चलाने में काम आता है। सरल भाषा में उदाहरण ले तो आपके सामने एक फॉरेनर व्यक्ति है जिसे सिर्फ इंग्लिश आती है, और वो आपसे बात करना चाहता है, लेकिन आपको सिर्फ हिंदी आती है, तो आप ऐसे समय पे क्या करेंगे? आप ऐसे आदमी को लेके आएंगे जिसे हिंदी भी आती हो, और इंग्लिश भी, जो आपका हिंदी समझे और उस फॉरेनर को इंग्लिश भाषा में समझाए, और उस फॉरेनर से इंग्लिश भाषा समझ कर आपको हिंदी भाषा में समझाए। इसी प्रोसेस में जो आपको समझाने वाला आदमी है वो ऑपरेटिंग सिस्टम है । कंप्यूटर इंसानो की भाषा नहीं समझता उसे ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये भाषा समझ में आता हे । और हमे रिजल्ट (आउटपुट ) ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये देता है । जैसे हम की-बोर्ड में कुछ लेटर टाइप कर रहे है कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये उसे समझ के इनपुट लेता है और उसे ओएस के जरिये मॉनिटर में (आउटपुट) देता है । इसिलए ओएस हर कंप्यूटर या डिवाइस के लिए जरुरी है जो इंसानो की भाषा समझे और रिजल्ट दे ।
क्या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में बेहतर है ?
हम आपको इस टुटोरिअल में, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे कैसे काम आता है? और उसे उपयोग कैसे करते है? वो स्टेप बाय स्टेप सिखाएंगे, हमारा हिंदी विडियो टुटोरिअल देखिये और विंडोज के बारे में सीखिए। विंडोज-10, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया नया ओएस है। यह उपयोगकर्ता के बीच सबसे लोकप्रिय है । कम्प्यूटर सिस्टम का यह सॉफ़्टवेयर जो कम्प्यूटर की विभिन्न कार्य के मैनेजमेंट के लिए काम करता है । यह कई एप्लीकेशन को होस्ट करता है जो कंप्यूटर पर चलते हैं, । यह डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए यूजर के अनुकूल ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
VIDEO TUTORIAL
Level: Beginner Length: Full Languages: Hindi